हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, चुराया गया सामान बरामद




Listen to this article

News 127. हरिद्वार।
थाना खानपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सरकारी स्कूल से चुराया गया इन्वर्टर और बैटरी बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 4-11-2025 को थाना क्षेत्रान्त्रर्गत रा0इ0का पौड़ोवाली के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार पुत्र ताराचन्द द्वारा दिनांक 1-2/11/2025 को अवकाश दिवस पर सरकारी स्कूल में रखे इन्वर्टर बैटरी चोरी होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अज्ञात चोरों की तलाश व माल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से संदिग्धों की पूछताछ व मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 06-11-2025 को कुशल सुरागरसी पतारसी व सटीक जानकारी के आधार पर ग्राम पौड़ोवाली से 02 आरोपियों को पकडे गये जिनसे चोरी की गई बैटरी बरामद गयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम रोहित कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम खानपुर जनपद हरिद्वार और विपीन उर्फ अनुज उर्फ बाबा पुत्र कर्णपाल निवासी ग्राम पौडोवाली जनपद हरिद्वार है।