दो शातिर मोबाइल स्नैचर पकड़े, लग्जरी लाइफ जीने के लिए ले रहे थे शॉर्टकट




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किये हैं। इनके पास से घटना में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और छीने गए 11 मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये दोनों किसी नई घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पूछताछ में पता चला कि लग्जरी लाइफ जीने के लिए यह गलत रास्ता चुना।
पुलिस के मुताबिक 16/09/2025 को यश चौधरी निवासी ग्राम अकरवास कानैनी जिला बुलंदशहर एवं हर्षिता बिष्ट पुत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 22 कृष्णा नगर रुड़की के द्वारा स्कूटी सवार दो व्यक्ति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर झपट्टा मारी कर दो मोबाइल छीन कर ले जाने के संबंध में कोतवाली रुड़की पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 338/25 व 339/25 धारा 304 बीएन एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 02 तमंचे, 02 जिन्दा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी के साथ दबोचा गया।
बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपी लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं, अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सलमान पुत्री इकरार निवासी भारत नगर निकट त्यागी स्कूल थाना कोतवाली रुड़की और समीर पुत्र मुन्ना निवासी गुलाब नगर जमा परचून वाले की दुकान के पास कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार हैं।