दुकान में लगी आग से दुपहिया वाहन जलकर राख




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक बाइक सर्विस की दुकान में अचानक लगी आग में जलकर सर्विस के लिए आई कई बाइक जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 5-3-24 को समय करीब 21:10 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की मीठी बेरी चौक पर किसी दुकान में आग लग गई है, सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर मीठी बेरी चौक पर मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी मीठी बेरी, की गणपति सर्विस सेंटर नाम से मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें लगभग 10-12 मोटरसाइकिल, जो सर्विस होने के लिए आयी थी, जलकर राख हो गई।

फायर सर्विस की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा।