रिकवरी एजेंट बनकर वाहन सवारों को परेशा कर रहे दो युवक गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
रिकवरी एजेंट बनकर वाहन सवारों को परेशान का मामला सामने आने पर बहादराबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक 18-04-25 को कुछ लोगों द्वारा चौकी शान्तरशाह पर सूचना दी गयी कि 02 व्यक्ति बढेडी राजपुतान हाईवे पर गाडियों को रोककर गाडी वालों को परेशान कर रहे हैं, और स्वंय को बैंक के रिकवरी ऐजेन्ट बता रहे हैं।

सूचना पर चौकी शांतरशाह की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा दो 02 व्यक्ति अवैध रूप से जबरन गाडियां रोक रहे थे, उनसे गाडियां रूकवाने का कारण पूछा तो कोई भी वैध कारण न बता सके एवं मौके पर मौजूदा अधिकारी/कर्मचारियों व आम जन के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुये लडने झगडने लगे व आमदा फौजदारी होने लगे।

काफी समझाने का प्रयास करने पर भी दोनों के न मानने तथा और अधिक उत्तेजित होने पर भविष्य़ में किसी अप्रिय घटना के घटित होने से रोकने के लिये दोनों को धारा 170 बीएनएसएस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों के नाम शौकिन पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला चौहानन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और नवनीत पुत्र मोहन लाल निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र थाना कनखल हरिद्वार बताए गए हैं।