हरिद्वार।
दिल्ली की एक विवाहिता को ताबीज बनवाने के बहाने धर्मनगरी बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला ज्वालापुर कोतवाली स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। इसी दौरान किसी परिचित ने उस पर साया होने की बात कहकर उसे मानसिक रूप से डरा दिया। इसी बीच सुभाषनगर दिल्ली निवासी सोनू सिंह का उसके घर आना-जाना था। आरोपी ने विश्वास में लेकर कहा कि हरिद्वार में ताबीज बनवाने से उसकी परेशानी खत्म हो जाएगी। 28 नवंबर को वह महिला को हरिद्वार ले आया।
बताया गया कि यात्रा के दौरान पीड़िता की बुआ की बेटी और एक अन्य युवक भी साथ था। हरिद्वार पहुंचने पर आरोपी ने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपनी बहन के घर ठहराया। आरोप है कि वहां शराब मंगवाकर पीड़िता को पिला दी गई। नशे की हालत में आरोपी ने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।अगले दिन पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और पति को छोड़ने का दबाव बनाया। इसके बाद वह महिला को मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र में ताबीज दिलवाने के बहाने ले गया और फिर दिल्ली लौट आया। आरोप है कि इसके बाद से आरोपी लगातार महिला को धमका रहा है और पति की हत्या की धमकी देकर दबाव बना रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली से प्राप्त जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली की विवाहिता को ताबीज बनवाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म



