अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त उधमसिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में




Listen to this article

धर्मेंद्र भट्ट।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्धारा जनपद उधम सिंह नगर में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से 6.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई हैं

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में चौकी कलकत्ता फार्म पुलिस द्वारा दिनांक 04/04/23 को अभियुक्त रिशपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र चरण सिंह निवासी चीमा लाइन धौराडाम थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर को 6.35 ग्राम मय पन्नी अवैध स्मैक के साथ इमली घाट तिराहा धौराडाम से गिरफ्तार किया गया है ।

उ0नि0 दिनेश चंद्र भट्ट चौकी प्रभारी कलकत्ता फार्म द्वारा थाना हाजा पर दाखिला फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त रिशपाल सिंह उर्फ सोनू उपरोक्त के विरूद्व थाना किच्छा पर मु0 FIR NO 119/23 धारा 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । उपरोक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।