उधमसिंह नगर पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश




Listen to this article

विजय सक्सेना.
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का उधमसिंह नगर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 मोटर साइकिल बरामद की हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार वाहन चोरों के बारे में जानकारी दी। एसएसपी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।

गठित टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए दो अभियुक्तों अमित गुप्ता व सुनील मोर्या को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग नशा करते हैं जिसकी पूर्ति हेतु मोटर साईकिल चोरी करते हैं और वाहनों को राह चलते हुए नाम-पता पूछे बिना औने-पौने दामों पर बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं।