नवीन चौहान.
नए साल की तैयारियों के साथ ही उधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर बाहर से आने वाले यात्रियों और पर्यटक जो नैनीताल की ओर जाएंगे उनके रूट को डायवर्ट किया जा रहा है कि जाम आदि की समस्या न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नए साल की तैयारियों को लेकर उधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जनपद उधमसिंह नगर में बाहरी जनपदों से आने वाले पर्यटकों के नैनीताल जाने के लिए डायवर्जन व बैरिकेटिंग लगाकर डाइवर्ट किया जा रहा है।

जनपद के सभी बैरिकेटिंग व चैक प्वाइंट पर लगातार चैकिंग की जा रही है। पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि नए साल पर हुडदंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को भी उधमसिंह नगर पुलिस ने सभी चेकिंग प्वाइंटों पर वाहनों की चेकिंग की।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने स्वयं पुलिस की तैयारियों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार न हो और यात्री भी मार्यादित रहे इसका पूरा ख्याल रखा जाए। एसएसपी ने हुडदंग करने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिये हैं।