पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण किये बरामद




Listen to this article

विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इस दौरान अवैध शराब बनाने के कार्य में जुटा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पूरे जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। चौकी बरहैनी थाना बाजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्मशान घाट हरसान के पास स्थित नाले के पास अभियुक्त राजू पुत्र जीत सिंह निवासी सेमल हरसान बरहैनी को अवैध शराब कसीदगी की करते हुए पाया, अभियुक्त राजू उपरोक्त पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पुलिस द्वारा 01 प्लास्टिक के जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण 01 लोहे का ड्रम, 01 प्लास्टिक पाइप , 01 एलुमिनियम का पतीला , बरामद किया तथा मौके पर करीब 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।