न्यूज 127.
हरिपुर कला स्थित जागेश्वर मंदिर हाल में पोषण माह पर उज्जवल सपने एनजीओ ने जागरूकता कार्यक्रम किया। उत्जवल सपने और गंगा प्रेम हॉस्पिटल रायवाला के संयुक्त तत्वाधान में यह पोषण माह मनाया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास के आंगनवाडी केन्द्र व स्वास्थ्य विभाग देहरादून की एएनम और आशाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी दी। कार्यक्रम में 150 महिलाओं के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विषय एनिमिया हाईजीन, हीमोग्लोबिन, न्यूट्रीशियन व सुरक्षित मासिक धर्म व टीकाकरण पर सभी महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करायी।

गंगा प्रेम हॉस्पिटल के द्वारा M.S.W अरजीता नाथ व उनकी टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं में होने वाली बीमारियों जैसे ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाईकल कैंसर समेत अन्य बीमारियों पर जागरूक किया। महिलाओं में खून की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर उज्जवल सपने की अध्यक्ष पारूल कटियार ने विचार रखे। इस जागरूक कैम्प में ग्राम प्रधान सविता शर्मा व पंचामत सदस्य पूजा गवाडी, मितिका शर्मा, लक्ष्मी जुगरान आदि ने विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।