भतीजे की हत्या कर कोतवाली पहुंचा चाचा, देखकर पुलिस के उड़े होश




Listen to this article

न्यूज 127.
नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन के बेटे की उसके चाचा ने छुरी से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद को लहुलूहान कर कोतवाली पहुंच गया। आरोपी की हालत देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार पूर्व वाइस चेयरमैन तारीक निवासी मोहल्ला मुगलपुरा, बागपत के 28 वर्षीय मुनफैद की मार्केट में छत्ते वाली मस्जिद के निकट पान की दुकान है। बताया जा रहा है कि मुनफैद अपने चाचा की मदद करते हुए रोज तीन सौ रूपये देता था। रविवार को भी चाचा शाहिद मुनफैद के पास पहुंचा और तीन सौ रूपये मांगे। मुनफैद ने दुकानदारी कम होने की बात कहते हुए पैसे देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज शाहिद ने गाली गलौच शुरू कर दी। मुनफैद ने विरोध किया तो उसके गले पर छुरी से वार कर दिया।

इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घायल मुनफैद को लेकर परिजन पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लेकर गए। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. गौरव पंवार ने प्राथमिक उपचार कर मुनफैद को मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया। एबुलेंस से मेरठ ले जाते समय रास्ते में मुनफैद ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर आरोपी शाहिद खुद को ब्लेड से जख्मी कर कोतवाली पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि मुनफैद ने उस पर हमला किया है। लेकिन जब पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची तो पूरा सच सामने आ गया।