स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी, स्पा संचालक ने खुद को मारी गोली




Listen to this article


स्वाति सिंह
स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी के धंधा फल फूल रहा है। जिसके चलते कई प्रकार के विवाद देखने को मिल रहे है। लेकिन इस बार स्पा सेंटर संचालक के खुद को गोली से उड़ाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हालांकि आत्महत्या की वजह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पायेगी। फिलहाल तो पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।
घटना देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की है। ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर संचालक सतवीर चौधरी ने खुद को गोली मार ली। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।