न्यूज 127.
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने कारोबारी की पत्नी सोनम को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए घटना का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि पत्नी सोनम ने ही भाड़े के हत्यारों को बुलाकर यह हत्या करायी।
सोमन को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है, साथ ही तीन हमलावर भी पकड़े गए हैं। राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून पर गए थे। 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए थे जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सोनम ने इंदौर में अपने परिजनों को फोन किया था। उसके बाद इंदौर पुलिस ने हमसे सम्पर्क किया। सोनम को गाजीपुर में कस्टडी में लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना कर दी गई है।
DGP Nongrang का दावा है कि पत्नी सोनम ने ही सुपारी किलर किराए पर लिए। डीजीपी ने कहा कि, मामले में पत्नी समेत चार गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस जल्द ही पूरे घटनाक्रम पर पर्दा उठाकर विस्तार से जानकारी देगी।



