सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय’ का किया शिलान्यास




Listen to this article

नवीन चौहान.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि यूपी पहले बीमारू राज्य था, उत्तर प्रदेश के अंदर परिवर्तन हुआ है।

पहले सहारनपुर के लोग पलायन करते थे, अब युवाओं को अपने घर में उच्च शिक्षा मिलेगी।

कहा कि योगी जी ने वेस्ट यूपी को सम्मान वापस दिलाया, आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं।

कोरोना काल में मुफ्त राशन दिया गया, पीएम मोदी जी की वजह से दिल की दूरियां कम हुईं।

पहले वेस्ट यूपी में दंगे हुआ करते थे, सीएम योगी ने यूपी को अपराधमुक्त किया।

आज यूपी के हर घर में बिजली पहुंच रही है, आज लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

योगी सरकार में एक भी चीनी मिल नहीं बिकी, माफिया आज मुर्गा बनकर सरेंडर कर रहे हैं।