हरिद्वार पुलिस की अनोखी पहल, विष्णुघाट को लिया गोद: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी अजय सिंह की प्रेरणा से हरिद्वार पुलिस ने “स्वच्छ भारत अभियान” में अपनी छोटी सी भूमिका तय करते हुए हर की पैड़ी के निकट स्थित विष्णुघाट को गोद लिया।

पवित्र मंत्रोच्चार के बीच एसएसपी अजय सिंह ने एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, शहर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकी इंचार्ज एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स तथा व्यापार मंडल से संजीव नैयर, सुरेश गुलाटी, राजीव पाराशर, कमल बृजवासी, राजन सेठ बृजेश, बृजेश पुरी, संदीप शर्मा आदि होटल एसोसिएशन से मिंटू पंजवानी के बीच पवित्र दीप प्रज्वलित कर माँ गंगा को साक्षी मान घाट की जिम्मेदारी सम्हाली।

पावन गंगा माता के किनारे स्थित विष्णुघाट की देखभाल, साफ-सफाई एवं रखरखाव अब हरिद्वार पुलिस के जिम्मे रहेगी। हरिद्वार पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की।