हरिद्वार
धर्मनगरी के प्रेम हॉस्पिटल सुपर मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा की माता स्व. श्रीमती निर्मल देवी लूथरा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया, जो सेवा, संवेदना और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण बना।
शिविर का विधिवत शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री विमल कुमार, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. संध्या शर्मा तथा हॉस्पिटल प्रबंधक हिमांशु पालीवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रत्येक माह एक निर्धन मरीज की सर्जरी पूर्णतः निःशुल्क करने का संकल्प लिया गया, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की।
मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार महंगी होती जा रही हैं, ऐसे में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए सर्जरी जैसे खर्च उठाना अत्यंत कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रेम हॉस्पिटल द्वारा चिन्हित गरीब मरीजों की निःशुल्क सर्जरी का निर्णय समाज के लिए बड़ी राहत है। मकर संक्रांति जैसे शुभ पर्व पर यह पहल सूर्य के उत्तरायण होने की तरह ही सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देती है।
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. संध्या शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोगों के प्रति जागरूक करना भी है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसे मरीजों को जीवनदान देना है, जो उपचार के अभाव में असमय दम तोड़ देते हैं।
शिविर के दौरान फिजिशियन, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग एवं सामान्य रोगों के विशेषज्ञों द्वारा 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। साथ ही मरीजों की खून जांच भी बिना किसी शुल्क के की गई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने प्रेम हॉस्पिटल की इस मानवीय पहल का खुले दिल से स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया। यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवा का माध्यम बना, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की मजबूत मिसाल भी पेश कर गया।
प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प



