Haridwar, News127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चे शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी स्कूल का नाम गौरवांवित कर रहे है। राष्ट्रीय सीबीएसई तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2025 में भी डीएवी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जी.सी.एम. कॉन्वेंट स्कूल डिर्बा कड़ियल पंजाब में 20 सितंबर से 27 सितंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।श्लोक सक्सेना (कक्षा VII D), कबीर वर्मा (कक्षा VII A), यथार्थ किमोठी (कक्षा VII D) ने U-14, कम्पाउंड और वैष्णवी शर्मा (कक्षा VIII-A),U-14 रिकॉर्व में प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
टीम इवेंट (U-14, कम्पाउंड) में विद्यालय की टीम ने शानदार खेल कौशल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और चौथा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत इवेंट (U-14 कंपाउंड) में यथार्थ किमोठी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर में टॉप 16 खिलाड़ियों में स्थान अर्जित किया और व्यक्तिगत ओलंपिक राउंड में 6th रैंक प्राप्त की। वहीं, वैष्णवी शर्मा ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से कांस्य पदक (ब्रॉन्ज़ मेडल) हासिल कर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इन उपलब्धियों पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है, जिसने विद्यालय और क्षेत्र दोनों का नाम ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
राष्ट्रीय CBSE तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2025 में डीएवी के विद्यार्थियों का अद्वितीय प्रदर्शन


