smart meters: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे ‘अनट्रेंड’ कर्मचारी, कनेक्शन जोड़ते ही हुआ धमाका




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान
स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ा ही हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जगजीतपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान शार्ट सर्किट से हुए धमाके में पेयजल संस्था के कार्यालय में न केवल अंधेरा छा गया बल्कि कार्यालय के सभी उपकरण भी फूंक गए। बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने जो कर्मचारी पहुंचे वह अनट्रेंड थे, साथ में बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी भी मौजूद नहीं था। चलती लाइन में मीटर बदलने का कार्य किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार जगजीतपुर में बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। सरकारी संस्थानों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। गुरूवार को जगजीतपुर​ स्थित पेयजल संस्थान की कार्यदायी संस्था के कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने कार्यदायी संस्था के कर्मचारी पहुंचे।

आरोप है कि चलती लाइन में मीटर बदलने का काम किया गया, इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिससे पूरे कार्यालय की बिजली गुल हो गई। कार्यालय में चल रहे कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य उपकरण फूंक गए। यहां काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कुछ देर के लिए कार्यालय में धुआं भी निकलता देखा गया।

स्थानीय पार्षद सुमित त्यागी का कहना है कि स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता पहले ही विरोध कर रहे हैं। उसके बावजूद जिन कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भेजा जा रहा है वह अनट्रेंड है। मौके पर स्थानीय बिजली विभाग का भी कोई अधिकारी या कर्मचारी इनके साथ नहीं होता। चलती लाइन में मीटर बदलने से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। पार्षद ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

पेयजल संस्था के मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से हुए नुकसान के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। फिलहाल कार्यालय का काम पूरी तरह से बंद हो गया है।