यूपी: कार्यवाहक डीजीपी ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने चार्ज संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

डीएस चौहान को सरकार ने कल ही कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। इससे पहले वह डीजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे।

अभी तक डीजीपी रहे मुकुल गोयल को सरकार ने अचानक हटा दिया था। पहले एडीजी प्रशांत कुमार को कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया।

डीएस चौहान डीजीपी की दौड़ में भी शामिल बताए गए हैं। उनके अलावा कुछ अन्य नाम भी है जिन पर सरकार चर्चा कर रही है। अब देखना यही है कि स्थायी तौर पर किसे तैनाती मिलेगी।