यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को दी खुशी, उत्तराखंड में मायूसी




Listen to this article


न्यूज127
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को खुशी दी है। राज्‍य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा किया है। सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी करने और वेतन में इजाफा होने की खबर आने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। योगी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
हालांकि इस वेतन वृद्धि से सरकार का खर्चा बढ़ जायेगा।
राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मिलेगा। यानी मई महीने में पेमेंट आएगा। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते से सरकार पर मई, 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के पेमेंट से 193 करोड रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं, ओपीएस वाले कार्मिकों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे। इसके बाद जून 2025 से हर महीने सरकार पर 107 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।
इनको मिलेगा लाभ
योगी सरकार ने 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। 16 लाख कार्मिक और 12 लाख पेंशनर्स को जनवरी महीने से महंगाई भत्ता मिलेगा।