यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन




Listen to this article

नवीन चौहान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ​ने नवमीं के उत्सव पर कन्या पूजा किया। सीएम ने पहले बच्चों के पांव धुले फिर बच्चियों को चंदन टीका लगाकर फूल की माला पहनाकर उन बच्चियों से आशीर्वाद लिया। सभी मासूम बच्चियां और बच्चों ने कतार में बैठकर भोजन किया। सीएम ​ने सभी ​कन्याओं को दक्षिणा देकर उनसें ​आशिर्वाद प्राप्त किया।