रोमांच से भरे मुकाबले में यूपी ने sscb को हराकर, अब सोने की लड़ाई




Listen to this article
  • महिला वर्ग में फाइनल में भिड़ेंगी हिमाचल और राजस्थान की टीमें

न्यूज 127.
38वें नेशनल गेम्स में शनिवार को कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में फाइनल तक पहुंचने के लिए टीमें एक दूसरे को पराजित करने के लिए संघर्ष करती दिखी। महिला वर्ग में हरियाणा और महाराष्ट्र की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। वहीं पुरूष वर्ग में सर्विस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश की टीम में कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश जीता, दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ की टीम जीती।

सेमी फाइनल का पहला मुकाबला महिला वर्ग में हिमाचल और राजस्थान के बीच खेला गया। यह मुकाबला हिमाचल की टीम ने 38—20 के अंतर से जीता। दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा और महाराष्ट्र की टीम के बीच हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती दिखी लेकिन अंत में मुकाबला हरियाणा ने 39—24 के अंतर से जीत लिया। पुरूष वर्ग का पहला सेमीफाइनल सर्विस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में अंत तक रोमांच बना रहा। पहले हाफ में सर्विस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड की टीम 21—18 से आगे रही, लेकिन दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की टीम 25—21 से आगे हो गई।

मैच में रोमांच उस वक्त और बढ़ गया जब खेल समाप्त होने के 1.45 मिनट पहले दोनों टीमों का स्कोर 38—38 रहा। इसके बाद 28 सेकेंड का समय शेष रहते हुए धड़कनें और बढ़ गई। तब दोनों टीम 42—42 अंक पर बराबर हो गई। खेल के अंतिम 15 सेकेंड निर्णायक साबित हुए। उत्तर प्रदेश की टीम ने अंतिम प्रयास में 1 अंक की बढ़त हासिल कर यह मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ की टीम ने हरियाणा की टीम को 52—37 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच होगा, जबकि महिला वर्ग का मुकाबला हरियाणा और हिमाचल के बीच होगा।