गोरखपुर: डॉ.कफील खान को यूपी STF ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

गोरखपुर: बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में तीसरे बड़े आरोपी डॉ. कफील खान को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया। डॉ. कफील खान को राजधानी लखनऊ से अरेस्ट किया गया है। एसटीएफ उन्हें गोरखपुर पुलिस को सौंपेगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में अब तक कुल 9 लोग आरोपी बनाए गए।

इससे पहले डॉ. कफील और डॉ. सतीश सहित फरार चल रहे अन्य आरोप‍ियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया गया। डॉ. कफील पर आरोप है कि वह हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराकर अपने निजी क्लीनिक पर इस्तेमाल किया करता थे। हालांकि, जब डॉ. कफील खान की गिरफ्तारी पर जब गोरखपुर के एसएसपी अनिरुद्ध प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने डॉ. कफील की गिरफ्तारी की पुष्टि से इंकार किया।