नवीन चौहान
प्रेमिका की पूर्व प्रेमी से आखिरी मुलाकात एक फसाना बनकर रह गई। प्रेमिका के मोबाइल में फोटो को डिलीट करने को लेकर हंगामा हो गया। महाराजा बैकर्स से शुरू हुआ हंगामा देवपुरा चौक तक पहुंच गया। जहां पहले प्रेमी की पिटाई कर दी गई। सोशल मीडिया के प्रेमियों ने भी प्रेमी की वीडियो बनाकर तमाशा खड़ा कर दिया। पूर्व प्रेमी पर युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए। पुलिस की पूछताछ में पूरा सच बाहर आ गया। मामला युवती के पहले प्रेमी से विदाई लेने का था। युवती के साथ उसका वर्तमान प्रेमी भी मौजूद था। फिलहाल युवक की फजीहत हो चुकी है। जिसके चलते वह मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा है।
मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने प्रेमी युगल के बीच हुए विवाद को स्पष्ट किया। बताया कि युवती और उसके दोनों प्रेमी कोतवाली आए थे। प्रकरण यह था कि युवती का पहले प्रेमी से संबंध विच्छेद हो गया। जिसके बाद युवती का दूसरे युवक को प्रेम हो गया। युवती ने पहले प्रेमी को फोटो डिलीट करने के लिए बुलाया था। युवती के साथ उसका दूसरा प्रेमी भी था। युवती ने बताया कि पूर्व प्रेमी के मोबाइल से पुरानी फोटो को डिलीट करने को लेकर बात चल रही थी। दोनों के मोबाइल में एक दूसरे की फोटो थी। दोनों के मोबाइल को लेकर छीना झपटी हो गई। वहां मौजूद लोगों की दखल से विवाद बढ़ गया। लोगों ने घटना का स्वरूप बदल किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूर्व प्रेमी के पिटाई की वीडियो वायरल कर दी गई। फिलहाल पूरा प्रकरण खत्म हो गया। युवती और दोनों प्रेमी अपने—अपने घर चले गए। हंगामा करने वालों का मकसद भी मनोरंजन के रूप में पूरा हो गया। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खो चुका पूर्व प्रेमी मानसिक तनाव में आकर कोई आत्मघाती कदम उठा लेता है तो समाज में जिम्मेदार कौन होगा।
प्रेमी के मोबाइल में प्रेमिका के फोटो पर हंगामा, मीडिया का तमाशा



