न्यूज127, हरिद्वार।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी दूसरी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर से उफान पर है। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर नए ऑडियो और वीडियो जारी कर पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनके सामने आने के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ गया है।
उर्मिला का आरोप—चार साल तक शोषण और अब मुकर रहे पूर्व विधायक
उर्मिला सनावर का दावा है कि सुरेश राठौर ने चार साल तक उनका शोषण किया और सार्वजनिक तौर पर पत्नी स्वीकार करने के बाद अब उनसे मुकर रहे हैं। उर्मिला बीते कई दिनों से लगातार वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर साझा कर अपने आरोपों को दोहरा रही हैं।
क्या है नए जारी ऑडियो और वीडियो में
उर्मिला द्वारा जारी ताज़ा ऑडियो में दावा किया गया है कि सुरेश राठौर एक महिला से बातचीत के दौरान यूपी पुलिस पर दबाव बनाने की बात कर रहे हैं। उर्मिला का कहना है कि ऑडियो में जिस महिला से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह वही हैं।
दूसरी ओर, फेसबुक पर डाले गए नए वीडियो में सुरेश राठौर उर्मिला के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य वीडियो में वह उर्मिला को कुछ खिलाते हुए दिखाई देते हैं। उर्मिला का कहना है कि ये वीडियो उनके रिश्ते की सच्चाई को साबित करते हैं।
रविंदर कौर और परिवार का पलटवार—उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
वहीं पूर्व विधायक की पत्नी रविंदर कौर और परिवार ने उर्मिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पुराने वीडियो, जो कि किसी फिल्म का हिस्सा हैं, के आधार पर उनके परिवार को ब्लैकमेल कर रही है।
रविंदर कौर ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और परिवार जल्द ही उर्मिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
विवाद अब अदालत की चौखट तक पहुँचने की तैयारी में
दोनों पक्षों के बीच बढ़ते आरोप–प्रत्यारोप के बीच मामला अब कानूनी जंग की ओर बढ़ता दिख रहा है। उधर, सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे वीडियो और ऑडियो ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। मामले की गंभीरता और लगातार सामने आ रहे नए दावों के चलते पुलिस और प्रशासन की निगाहें भी इस मामले पर टिकी हुई हैं।



