हरिद्वार
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित ऑडियो क्लिप और ब्लैकमेलिंग के मामलों में सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर की कानूनी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट हासिल कर लिया है, जबकि ज्वालापुर पुलिस भी उनके विरुद्ध वारंट लेने की तैयारी में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री उर्मिला सनावर और निष्कासित पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर लंबे समय से जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद दोनों के उपस्थित न होने पर पुलिस को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद अब पुलिस की टीमें उर्मिला और सुरेश राठौर की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
बताया जा रहा है कि उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मामलों में दो केस उस वायरल ऑडियो क्लिप से संबंधित हैं, जिसमें वह पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ सह-आरोपी हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में सुरेश राठौर की पुत्री ने रानीपुर थाने में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। इतना ही नहीं, एक अन्य ब्लैकमेलिंग प्रकरण में भी अभिनेत्री वांछित चल रही हैं।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पक्ष को जांच में शामिल होने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन सहयोग न मिलने पर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस अब सख्त कार्रवाई के मूड में है।
क्या था मामला
24 मार्च 2025 को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी ने सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर और एक युवक के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया और उन्हें ब्लैकमेल किया गया।
शिकायत में बताया गया कि होली के दिन एक परिचित युवक राघव ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर शुभकामनाएं दीं। कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल नंबर से उनके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए, जिन्हें तुरंत डिलीट भी कर दिया गया। जब ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किया गया तो उस पर राघव का नाम दिखाई दिया। आरोप है कि 21 मार्च को उर्मिला सनावर ने सहारनपुर के गोविंदनगर सदर बाजार से जुड़े मोबाइल नंबरों के माध्यम से पीड़िता की मां को मैसेज कर बताया कि फोटो उन्हें राघव से मिले हैं और बदले में रकम की मांग की गई। 22 मार्च को पीड़िता की मां के मोबाइल फोन पर उर्मिला द्वारा फोटो भेजे जाने का भी आरोप है।
पूर्व विधायक राठौर के घर पर नोटिस चस्पा
पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर कानूनी शिकंजा और कसता नजर आ रहा है। हरिद्वार पुलिस के बाद अब देहरादून पुलिस ने भी ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस जारी होने के बावजूद सुरेश राठौर अब तक पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।
गौरतलब है कि देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में आरती गौड ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया गया था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी कार्रवाई संभव मानी जा रही है।



