अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांगा उनका ऑटोग्राफ




Listen to this article

नवीन चौहान.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पीएम मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास लगातार अनुरोध आ रहे हैं।

शनिवार को क्वॉड बैठक के दौरान, राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी के पास आए और बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास देश के हर कोने से नागरिकों की तरफ से बहुत अनुरोध आ रही है, आप आने में देर कर रहे हैं इस वजह हमें मुश्किल हो रही है।

क्वाड बैठक के दौरान जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनसे गले मिले, उसे पूरी दुनिया ने देखा।

बता दें कि पीएम मोदी जून में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। जो बाइडन ने पीएम मोदी से ये भी कहा कि उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।

इस दौरान बाइडेन ने पीएम मोदी कहा कि आपके कदम बता रहे हैं कि लोकतंत्र आपके लिए कितना मायने रखता है। आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हमने आपके लिए वाशिंगटन में डिनर का आयोजन किया है। पूरे देश से हर आदमी यहां आना चाहता है।