नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के चमपावत जिले में एक मैक्स वाहन पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मैक्स में सवार करीब दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वाला गांव के समीप हुई।
जानकारी के अनुसार टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही एक मैक्स वाहन संख्या यूके 05 टीए 1196 स्वाला मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। चम्पावत प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है।
uttarakhand में दर्दनाक हादसा, 10 की मौत, जानिए पूरी खबर


