न्यूज 127.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मार्चुला के पास बस खाई में गिरने से अब तक 36 लोगों के मरने की जानकारी सामने आ रही है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के घोषणा की है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की 36 मौत की पुष्टि, तीन घायलों को हेली के जरिए भेजा गया एम्स, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी