हरिद्वार में 9 साल का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 401




Listen to this article
  • मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के  51  मामले आए सामने

  • उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के 401 मामले

  • प्रदेश में अभी तक 64 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक

  • प्रदेश में अब तक 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से हो चुकी है मौत

नवीन चौहान
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब ये ग्रीन जोन भी कंटेनमेंट जोन बनते जा रहे हैं। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें से दोपहर तीन बजे जारी बुलेटिन में 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉजिटिव के 1 नया मामला सामने आया। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 401 हो गई है। नया मामला सामने आया। यह नया केस हरिद्वार का है। यह नौ साल का बच्चा है जो महाराष्ट्र से ट्रेन से परिजनों के साथ सफर कर यहां आया था।

लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। भले ही प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन 4 में कुछ छूट दी हो लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और मॉस्क का इस्तेमाल करना होगा। समय समय पर हमें अपने हाथ साबुन से धोने होंगे और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।