न्यूज127
उत्तराखंड के एक सरकारी अधिकारी ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी करने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। युवती को बहलाता फुसलाता रहा और शादी करने का आश्वासन देता रहा। दो सालों से ये सिलसिला यूं ही चलता रहा। आखिरकार युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। हद तो तब हो गई जब युवक के सगे भाई ने युवती को गोली मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद युवती और उसके परिजन सदमे में है।
हरिद्वार की रहने वाली एक युवती की मुलाकात एक शादी समारोह में युवक से हुई। युवक ने अपना मोबाइल नंबर दिया और उससे बातचीत करने लगा। दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई और युवक ने शादी करने का भरोसा दिया। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसी दौरान युवक की सरकारी नौकरी लग गई। युवक ने नौकरी लगने की खुशी में प्रेमिका को पार्टी दी और घुमाने ले गया। युवती को शादी करने का आश्वासन देकर होटल ले गया। जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। युवक नौकरी की ट्रैनिंग में चला गया और बीच—बीच में आकर युवती से मिलने आता रहा। जिसके बाद दोनों होटल जाते और अपने प्यार को परवान चढ़ाते। करीब दो सालों से यह रिश्ता यूं ही चलता रहा। इसी दौरान युवती प्रेमी से शादी करने की जिदद करने लगी। युवती की जिदद पर युवक के भाई ने धमकी दे दी। युवक ने अपना फोन बंद कर दिया। जिसके बाद युवती सदमे में आ गई। इस संबंध में पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है। हालांकि युवक ने कई बार युवती को लिव इन रिलेशन में रखने का भी आश्वासन दिया था। जिसको युवती ने ठुकरा दिया था।
उत्तराखंड के सरकारी अधिकारी ने युवती को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध





