news127
उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने देहात क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, स्मार्ट मीटर उसकी मुसीबत और बढ़ाएंगे। सरकार तुरंत इस योजना को रद्द करे।
हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से उन्होंने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ट्यूबवेल की बिजली मुफ्त दी जाए और सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर हो रही “बिजली विभाग की लूट” पर तुरंत रोक लगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को नजर अंदाज किया गया तो किसान किसी भी स्तर का आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
मोर्चा के नेता चंद्रशेखर यादव ने भी केंद्र और राज्य सरकार को आगाह किया कि किसानों की आवाज को अनसुना करना भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता खुशहाल होगा तो ही देश तरक्की करेगा और स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में मंजूर नहीं।
प्रेस वार्ता के दौरान किसान मोर्चा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अक्षय चौधरी को सौंपी गई। इस मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, अक्षय चौधरी, सुखदेव सिंह, राजपाल सिंह, सतवीर यादव, जॉनी कुमार, रमेश, जमील अहमद, हरमिंदर प्रधान, कानू चौधरी, सुखवीर सिंह और चंद्रशेखर यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड किसान मोर्चा की हुंकार – देहात में स्मार्ट मीटर नहीं बर्दाश्त




