उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने किए चार डीएसपी के तबादले, दो हरिद्वार




Listen to this article


देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए है। जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनज़र जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी तबादला सूची के अनुसार जीआरपी में तैनात स्वप्निल मुयाल को देहरादून भेजा गया है। वहीं सीआईडी सेक्टर देहरादून में कार्यरत नीरज सेमवाल को भी देहरादून में नई पोस्टिंग दी गई है। पुलिस मुख्यालय में तैनात अभिनय चौधरी को हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है, जबकि उत्तरकाशी में तैनाती संभाल रहे देवेंद्र सिंह नेगी को भी हरिद्वार में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुख्यालय के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।