उत्तराखंड पुलिस: ट्रक वालों से नाके पर लेते है पैंसे, बिना वर्दी के घूम कर देंखे अफसर




Listen to this article


योगेश शर्मा
उत्तराखंड पुलिस ने बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए एक शानदार वीडियो उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर शेयर किया। वीडियों को लाखों लोगों ने देखा और अपने कमेंट दिए। लेकिन अक्षय बिष्ट ने अपने कमेंटस में तो पुलिस की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान लगा दिया। अक्षय ने पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जिसके जबाब में उत्तराखंड पुलिस ने जांच करने की बात की है। आप खुद उस कमेंटस को पढ़ सकते है। जो फोटो इस खबर में लगाई गई है वह उसी वीडियो का स्क्रीनशाट है। वीडियो में पुलिस को बहादुर, मुस्तैद और सजग दिखाया गया है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सभी अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है। ऐसा ही इस व्यक्ति ने किया है। लेकिन जनता की सुरक्षा के लिए और बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए गठित की गई पुलिस पर ऐसा सवाल उठना बेहद चिंताजनक है।