उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती कलेंडर




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पिछले साल जिन अलग अलग 20 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी उनकी इस साल भर्तियों का कलेंडर जारी कर दिया है।

आयोग ने इस साल के खाली पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए कलेंडर जारी किया है। इसमें दिसंबर 2022 तक परीक्षा तिथि प्रस्तावित की गई है। इसमें कई पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि कई पदों पर आवेदन होने हैं।

बतादें आयोग ने पिछले साल अपर निजी सचिव, उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविज जज, सहायक ज्योलॉजिस्ट, महाधिवक्ता कार्यालय में आरओ, एआरओ, उत्तराखंड सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य कई विभागों में खाली पदों की विज्ञप्ति जारी की थी।