मकर संक्राति के अवसर पर राज्यपाल पहुंची हरिद्वार




Listen to this article

सोनी चौहान

उत्तराखण्ड राज्यपाल बेबीरानी मौर्य आज मकर संक्राति के अवसर पर हरिद्वार पहुंची। जहाँ उन्होनें शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया।


बेबी रानी मौर्य ने सभी उत्तराखण्डवासियों को मकर संक्राति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मै गंगा मां से प्रार्थना करने आई हूं। सभी उत्तराखण्ड वासियोें की सलामति की दुआ करती हूं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर्व धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना की जागृति से संबंधित है।