न्यूज 127.
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का एक छात्र बीएड की सेमेस्टर परीक्षा में मोबाइल से नकल करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। छात्र पूर्व में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है तथा पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर रह चुका है। राज्यपाल उक्त छात्र को सम्मानित कर चुके है। जिसके बाद से छात्र के गोल्ड मेडल हासिल करने की योग्यता भी संदेह के घेरे में आ गई है। कुलपति डॉ दिनेश चंद्र शास्त्री ने नकल करते हुए छात्र के पकड़े जाने की पुष्टि की तथा विश्वविद्यालय से बाहर होने के चलते कुछ अधिक जानकारी नहीं दे पाए।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा कक्ष में शनिवार को 10 से 1:00 बजे के बीच बीएड की सेमेस्टर परीक्षा चल रही थी। विवि प्रशासन के अनुसार करीब 48 छात्र परीक्षा कक्ष में शामिल थे। परीक्षा के दौरान करीब 12:30 बजे उड़न दस्ता परीक्षा हॉल में पहुंचा और छात्रों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक छात्र मोबाइल के पास से मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल पर इंटरनेट से प्रश्नों को हल किया जा रहा था। छात्र का नाम सागर खेमरिया बताया गया। जो कि मोबाइल को छिपाकर नकल करते हुए पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी बिंदुमति द्विवेदी ने मौके पर ही नकलची छात्र की तत्काल परीक्षा कॉपी और मोबाइल को सीज कर दिया और छात्र को दूसरी कॉपी देकर उसकी परीक्षा कराई गई। आरोपी छात्र उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में वेद विभाग में मेडलिस्ट भी बताया जा रहा है। छात्र सागर खेमरिया को विवि में कुछ महीने पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने गोडल मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
उत्तराखंड संस्कृत विवि का गोल्ड मेडलिस्ट छात्र मोबाइल से कर रहा था नकल


