गगन नामदेव
उत्तराखंड की ’स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ की टीम ने चार सालों से फरार दस हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है। आरोपी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर था। उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद सुदूर दक्षिण राज्यो में छुपने का ठिकाना बना लेता था।
स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर का शातिर अपराधी जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है। एसटीएफ की टीम ने कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की। पुलिस को जानकारी मिली कि इनामी बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा है। प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स ने दून पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम गठित की। संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स व रायपुर पुलिस) की छापेमारी के बाद सफलता मिल गई।
उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी दबोचा, लूट चोरी में माहिर

