उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ायी




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021-22 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है।

विश्वविद्यालय ने इस संबंध में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों पत्र लिखते हुए कहा है कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर 17 फरवरी की गई है।

अब स्टूडेंट 17 फरवरी तक अपने परीक्षा फार्म भरकर फीस जमा करा सकते हैं। बताया कि 24 मार्च को विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा और 1 मार्च से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रस्तावित है।