न्यूज 127.
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान उत्तरकाशी पुलिस श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा व सत्कार हेतु आतुर है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा शनिवार को ब्रह्मखाल, शिवगुफा के पास श्रद्धालुओं को जूस वितरित कर चारधाम यात्रा पर उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान तीर्थ यात्रियों से कहा गया कि यात्रा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल 112 अथवा नजदीकी पुलिस केन्द्र से सहायता प्राप्त करें। इस दौरान इंस्पेक्टर दिनेश कुमार धरासू थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी ब्रह्मखाल, एडिशनल सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार बिजलवान, एडिशनल सब इंस्पेक्टर मनोज रमोला, हेड कांस्टेबल सुरेश, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अजय , हेड कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी, हेड कांस्टेबल सरवन, पीआरडी बर्फी पीआरडी पन्ना आदि मौजूद रहे।



