उत्पल कुमार बने उत्तराखण्ड के नए सीएस, पदभार संभाला




Listen to this article

आनन्द गोस्वामी

देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बुधवार को सचिवालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले उन्होंने सीएम से मुलाकात की। अपनी नियुक्ति के पहले दिन ही उत्पल कुमार कैबिनेट की होने वाली बैठक का हिस्सा भी लेंगे।
पदभार संभालने के बाद नये चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि प्रदेश के अनुसार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ना उनकी पहली प्राथमिकता है। उत्तराखंड में युवाओं में बड़ी संभावनाएं हैं। वो चाहते हैं कि प्रदेश के लोगों की आमदनी बढ़े। उनका कहना है कि अगले तीन वर्षों में कई नए पहलुओं पर काम करना होगा जिसके लिये विभागीय अधिकारियों के साथ सीधा संवाद होगा। उत्पल कुमार ने कहा कि वह उत्तराखंड में ओपन माइंड से आए हैं और ऐसे काम भी करेंगे।
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद अब राज्य में मुख्य सचिव पद पर भी बदलाव कर दिया गया है। त्रिवेंद्र सरकार ने चीफ सेक्रेटरी पद से एस रामास्वामी को हटाते हुए केंद्र में तैनात वरिष्ठ आईएएस उत्पल कुमार को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है। सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर उत्पल कुमार सिंह को रिलीव करने का अनुरोध किया था और केंद्र ने उन्हें उत्तराखंड वापसी के लिए कार्यमुक्त भी कर दिया।
एस रामास्वामी के बाद अगर वरिष्ठता की बात करें तो इस वक्त 1986 बैच के आइएएस अधिकारी उत्पल कुमार ही सबसे आगे इस दौड़ में थे। पिछले साल पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उत्पल कुमार का नाम भी मुख्य सचिव की रेस में आगे चल रहा था। लेकिन ऐन वक्त पर एस रामास्वामी को मुख्य सचिव बना दिया गया।