अनुज सिंह.
वंदे भारत ट्रेन का आज सफल रन हुआ। दिल्ली से चलकर यह ट्रेन देहरादून पहुंची और वहां से वापस उसी रूट से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का दिल्ली से चलकर मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी, यहां पर दो मिनट का स्टॉपेज होगा। आज ट्रायल रन के दौरान मेरठ सिटी पहुंचने पर इस ट्रेन का स्वागत किया गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों वह अपने साथियों के साथ सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने स्वागत किया तथा ट्रेन स्टाफ को बधाई दी।
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया। मेरठ रेलवे बोर्ड ने आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी थी। पहले जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं रुकती। लेकिन अब फिर नया शेड्यूल जारी किया गया है।
