मेरठ। शोभित सम विश्वविद्यालय मेरठ के प्रबंधन विभाग की शोध छात्रा को प्रोफेसर डॉ अंशु चौधरी के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी के संदर्भ में मानव संसाधन प्रबंधन को बदलने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
डिग्री प्राप्त करने के पश्चात वर्तिका ने अपनी सफलता का श्रेय शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, कुलपति प्रोफेसर ए पी गर्ग, अपने माता पिता, बेटियो एवं अपनी सुपरवाइजर डॉ अंशु चौधरी एवं विभाग के सभी शिक्षकों को दिया।