कुलपति डॉ ध्यानी का दूरस्थ जोशीमठ महाविद्यालय का औचक निरीक्षण, तत्काल एक्शन




Listen to this article


नवीन चौहान
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जोशीमठ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद देकर संतुष्टि जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया। महाविद्यालय के शिक्षकों के पूछे गए सवालों का निदान किया गया। कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी से दूरभाष पर वार्ता कर शिक्षकों से समन्वय स्थापित करवाया।
महाविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति डॉ ध्यानी को अवगत कराया कि महाविद्यालय द्वारा पूर्व में कंप्यूटर साइंस 1 वर्ष डिप्लोमा हेतु आवेदन किया था। जिसका निरीक्षण समिति का वर्तमान तक गठन नहीं हुआ है। कुलपति ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारी से वार्ता कर तत्काल निरीक्षण समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी कुलपति के आकस्मिक निरीक्षण से तथा कुलपति की तत्काल की गई कार्रवाई से अति प्रसन्न दिखाई दिए।