दीपक चौहान
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने उत्तराखंड पुलिस पोर्टल एप पर दर्ज शिकायत पर संजीदगी दिखाई थी। पीड़ित अमित कुमार की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने बताया था कि उसकी होंडा एक्टिवा स्कूटी (UK-08-L-0903) को किसी अज्ञात चोर ने वी-मार्ट, न्यू हरिद्वार (निकट चन्द्राचार्य चौक) से चुरा लिया है। शिकायत के आधार पर थाना ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए 16 अगस्त को रेगुलेटर पुल नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी के साथ रोका। जब स्कूटी के कागजात की जांच की गई, तो वह चोरी की निकली। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मेहरबान पुत्र अली हसन, निवासी ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 36 वर्ष है। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की। पुलिस रिकॉर्ड में यह भी सामने आया कि मेहरबान पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बरामदगी:
होंडा एक्टिवा स्कूटी (UK-08-L-0903)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- उप-निरीक्षक गम्भीर तोमर, 2. कांस्टेबल 514 मनोज डोभाल, 3. कांस्टेबल 09 रोहित बरोडिया





