Uttarakhand Police की वर्टिकल इंटररैक्सन कार्यशाला का आयोजन




Listen to this article

नवीन चौ​हान
पुणे महाराष्ट्र में 6 से 8 दिसम्बर 2019 को पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के निर्देशन में आयोंजित की गई कान्फ्रेन्स प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री भारत सरकार ने पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार एवं बेहतर पुलिसिंग के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के क्रम में अनिल के रतूडी पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में 18 जनवरी 2020 को Uttarakhand Police: Challenges and expected reforms विषय पर राज्यस्तरीय वर्टिकल इण्टरैक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में अशोक कुमार महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अभिनव कुमार, अमित सिन्हा, संजय गुन्जयाल, एपी अंशुमान, पूरन सिंह रावत, पुष्पक ज्योति तथा अजय रौतेला सहित कुल 22 भारतीय पुलिस सेवा, 39 प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा 13 निरीक्षक, 28 उप निरीक्षक एवं 72 हैडकांस्टेबल कांस्टेबल स्तर के सभी जनपदों,पीएसी वाहिनियों एवं पुलिस विभाग की विभिन्न ईकाईयों के 164 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं/सुझावों अवगत कराया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा कार्यशाला में प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्तर पर कमेटी गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।