न्यूज 127.
जनपद शामली के ग्राम नागल में कृषि विज्ञान केंद्र, शामली तथा पशुचिकित्सा महाविद्यालय, मोदीपुरम मेरठ से आयी पशुचिकित्सा वैज्ञानिकों की टीम ने निशुल्क पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर क माध्यम से पशु पालकों ने पशुचिकित्सकों से अपने पशुओं को दिखाया। पशु चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने इस दौरान पशुओं में फैलने वाली बीमीरियों के प्रति पशुपालकों को जागरूक किया। पशुपालकों का बताया गया कि बीमारी के लक्षण दिखायी देने पर चिकित्सकों की सलाह से उसका उपचार कराएं। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है इसलिए पशुओं को सर्दी से बचाने के उपाय जरूर अपनाएं। शिविर के माध्यम से पशुओं की दवा का वितरण भी किया गया।
पशुचिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने नागल में पशुपालकों को किया जागरूक




