कुलपति डॉ. ध्यानी ने किया राजकीय महाविद्यालय का औचक निरीक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान.
कुलपति डॉ पी.पी. ध्यानी ने शनिवार को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्वालय देवप्रयाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों से शिक्षा उन्नयन को लेकर भी वार्ता की।

डॉ पी0पी0ध्यानी, कुलपति द्वारा ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल का औचक निरीक्षण किया गया। कुलपति द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी।

कुलपति द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 दिनेश कुमार एवं शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन एंव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।