कुलपति डा. ध्यानी ने दिया शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्ठता का मंत्र




Listen to this article

नवीन चौहान.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ध्यानी ने आगन्तुक शिक्षकों को शैक्षणिक उत्कृष्ठता का मंत्र दिया। यही नहीं शिक्षकों को 15 दिन का टास्क भी दिया गया।
आज से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड वि​श्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में 70 शिक्षकों की सविलियकरण यानि मर्जर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऋषिकेश परिसर में विश्वविद्यालय के अधिकारी यह प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। जो शिक्षक विश्वविद्यालय के परिसर में मर्ज हो रहे हैं अधिकारी उनकी कुलपति से दूरभाष प वार्ता करा रहे हैं।
कुलपति डा. ध्यानी उनका विश्वविद्यालय में समायोजन होने पर स्वागत कर रहे हैं और उनसे वार्ता कर शैक्षणिक उत्कृष्ठता प्राप्त करने के लिए मंत्र भी दे रहे हैं। कुलपति डा. ध्यानी ने पहले ही दिन उन्हें 15 ​दिनों का टास्क भी दे दिया है ताकि ऋषिकेश परिसर में वर्तमान सत्र से रोजगारपरक पाठयक्रमों की शुरूआत की जा सके। आगन्तुक शिक्षक भी कुलपति से वार्ता कर अभिभूत हो रहे हैं।