श्रीदेव विवि के कुलपति डा पीपी ध्यानी ने दिव्यांगों के एनआईवीएच संस्थान का निरीक्षण कर जताया संतोष




Listen to this article

नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने संस्थान में दिव्यांगजनों के लिए चल रहे एफएम रेडियों के कार्यों को देखा और इसे संस्थान प्रबंधन की दूरदर्शिता बताया। उन्होंने दिव्यांगों को आश्वस्त किया कि विवि की ओर से सभी संभव मद्द की जाती रहेगी।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी ने राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पीजी डिप्लोमा इन Rehabilation Psychology पाठ्यक्रम की परीक्षाएं संचालित हो रही थी। कुलपति डा पीपी ध्यानी ने संस्थान के निदेशक डा हिमांग्शु दास एवं शिक्षकों से दिव्यांगजनों के उन्नयन के सम्बन्ध में विस्तृत विवेचना की गई। निरीक्षण के दौरान संस्थान में राष्ट्रीय ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेबिनार का अयोजन किया गया। कुलपति डा पीपी ध्यानी कुलपति द्वारा ब्रेल दिवस के अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को ब्रीलि दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ कुलपति द्वारा संस्थान का संपूर्ण निरीक्षण किया गया। संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक एफएम रेडियों भी संचालित किया गया है, कुलपति द्वारा उसका भी निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डा आरएस चौहान, सुनील नौटियाल आदि शामिल हुए।